कोरोना महामारी के बाद कई लोगों को खांसी की दिक्कत बढ़ गई है

कोरोना महामारी के बाद कई लोगों को खांसी की दिक्कत बढ़ गई है

अवेयरनेस की कमी के चलते लोग खांसी को हल्के में ले जाते हैं. जबकि ये टीबी का लक्षण हो सकता है

यदि लंबे टाइम तक खांसी डेली रुटीन में रहे तो माइकोबैक्टीरियम टीबी इन्फेक्शन की वजह बन सकती है

यदि आपको भी अक्सर खांसी रहती है तो ये टीबी के लक्षण हो सकते हैं

यदि रुटीन की खांसी को 2 वीक से अधिक टाइम हो गया है तो सावधान हो जाएं

खांसी के साथ बलगम या ब्लड आना भी टीबी के गंभीर लक्षणों में से एक है

शाम के टाइम बुखार चढ़ना. सोते टाइम पसीना आना. भूख न लगना. वजन घटना भी टीबी के लक्षण हैं

कभी खाली पेट टीबी के मरीजों से ना मिलें. टीबी पेशेंट के पास मास्त लगाकर ही जाएं

खांसते या छींकते समय मुंह को ढंक लें. खांसी रहने पर खुले में थूकने से बचें

यदि ये लक्षण आपको या आपके करीबी में दिखने लगे हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें

यदि ये लक्षण आपको या आपके करीबी में दिखने लगे हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें