विदेशों में पकड़े जाने वाले 90 प्रतिशत भिखारी पाकिस्तान में हैं इनमें से ज्यादातर पाकिस्तानी जायरीन बनकर अरब देश में आते हैं जोकि पॉकेटमारी करते हैं सऊदी अरब का कहना है कि इन पाकिस्तानी पॉकेटमारो की वजह से उनकी जेलें भर गई हैं पाकिस्तान के अखबार डॉन में यह रिपोर्ट छपी है जिसमें इसका खुलासा किया गया है पाकिस्तान के प्रवासी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव जुल्फिकार हैदर ने सीनेट की पैनल में इसकी चर्चा की है जिसमें उन्होंने कहा है कि अन्य देशों में गिरफ्तार किए गए 90 फीसदी भिखारी पाकिस्तानी हैं इन भिखारियों ने सऊदी अरब, ईरान और इराक की यात्रा के लिए उमराह वीजा का फायदा उठाया है इस तरह पाकिस्तानी भिखारी पॉकेटमारी का भी काम करते हैं