शाम के समय में दोस्तों के साथ खेलने जाना छोटी-छोटी बातों पर बहन से लड़ाई करना कहानियों की किताबें पढ़ना बर्थडे पर साइकिल खरीदने की जिद करना टीवी के रिमोट के लिए बहन से लड़ जाना पापा के पुराने स्कूटर की बात ही कुछ और थी रात में पूरे परिवार के साथ टीवी देखना छुट्टी के दिन पूरे दिन दोस्तों के साथ खेलना रेनॉल्ड्स पेन के लिए दीवानगी बारिश में दोस्तों के साथ नहाने का अपना ही मजा था.