नोरा फतेही ने झगड़े की बात कपिल शर्मा के शो में बताई थी

एक्ट्रेस नोरा ने यह बात कपिल शर्मा और आयुष्मान खुराना के सामने कही थी

नोरा फतेही के साथ यह घटना उनके डेब्यू फिल्म रोर के सेट पर हुआ था

नोरा फतेही की अपने को-स्टार से झड़प हुई थी

एक्ट्रेस ने बताया कि एक को स्टार था

वह सेट पर मेरे से लगातार बदतमीजी कर रहा था

मुझे गुस्सा आया तो मैंने उस को-स्टार को थप्पड़ मार दिया था

जवाब में उस को-स्टार ने भी मुझे थप्पड़ मारा था

इस झड़प में बाल खींचा खींची भी हुई थी

जिसके बाद हम दोनों में तगड़ा झगड़ा हुआ था