वियतनाम में लाखों रुपयों में बिकने वाले मुर्गों का पालन होता है लाखों रुपये के इस मुर्गे का नाम 'डॉन्ग टाओ' या 'ड्रैगन चिकन' है ये दुनिया के सबसे महंगे मुर्गों में से एक हैं इन मुर्गों का व्यापार सिर्फ वियतनाम में होता था लेकिन अब इनकी डिमांड को देखकर दूसरे देशों में भी इनका व्यापार होने लगा है हालांकि, भारत में अभी तक ज्यादातर लोग इस मुर्गे से अनजान हैं एक ड्रैगन चिकन की कीमत लगभग 2000 डॉलर है भारत में इस मुर्गा का पालन करने के लिए वियतनाम से मुर्गे मंगाने होंगे इनका पालन भी दूसरे मुर्गों की तरह ही होता है इनकी खुराक ज्यादा होती है और इन्हें खुली जगह में रखना होता है