यूआईडीएआई आधार कार्ड खोने या खराब होने पर दोबारा बन सकता है

इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं

आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर का विकल्प चुनें नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर डालें

इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें ये ओटीपी रजिस्टर ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर जाएगा

OTP डालें और ’लॉग-इन’ बटन पर क्लिक करें

ओटीपी आपके रजिस्टर्ड ईमेल या मोबाइल नंबर पर आएगा

आधार कार्ड खो गया है या नंबर याद नहीं है, तो टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करें

बातचीत के दौरान आपसे कुछ प्रश्‍न करेंगे, उसका जवाब सही-सही देना होगा

इसके बाद आधार की डिटेल्‍स भेज दी जाएंगी

इसके अलावा UIDAI पोर्टल पर जाकर डुप्लिकेट आधार कार्ड के लिए भी अप्‍लाई कर सकते हैं