भारत के लिए 50 मीटर सिंगल्स इवेंट में सिफ्ट कौर समरा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया

समरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3-पोजिशन में मेडल स्वर्ण पदक जीता है

सिफ्ट को परीक्षा और शूटिंग में से किसी एक को चुनने के लिए मजबूर होना पड़ा

सिफ्ट को शूटिंग में स्वर्ण पदक जीतने के लिए बड़ी कुर्बानी देनी पड़ी

सिफ्ट को इसके लिए अपने MBBS के एग्जाम्स छोड़ने पड़े थे

दरअसल, टूर्नामेंट की तारीखें उनके एमबीबीएस प्रथम वर्ष की परीक्षा के साथ टकरा गईं थी

सिफ्ट ने ग्रेट ब्रिटेन के सियोनैड मैकिन्टोश के 467.0 के पिछले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया

469.6 के स्कोर के साथ सिफ्ट ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया

सिफ्ट के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है

रजत पदक जीतने वाली चीन की कियोंगयुई झेंग (462.3) सिफ्ट से 7.3 अंक पीछे रहीं.