सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं लेकिन बॉलावुड के कुछ सेलेब्स सनी की फिल्म गदर2 फ्लॉप कराना चाहते हैं केआरके ने फिल्म गदर2 को अभी से ही फ्लॉप करार दे दिया है ऐश्वर्या राय और सनी देओल की पुरानी दुश्मनी है ऐसे में ऐश्वर्या गदर 2 को हिट होते नहीं ही देखना चाहेंगी गदर की सफलता के बाद शाहरुख खान का स्टारडम हिल गया था ऐसे में वो नहीं चाहेंगे कि गरद 2 भी वही इतिहास रचे अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी उसी दिन रिलीज होने वाली है जिसकी वजह से अक्षय चाहेंगे कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म धमाल मचाए पंकज त्रिपाठी भी ओएमजी 2 में नजर आने वाले हैं, ऐसे में वो गदर 2 की सफलता नहीं देख पाएंगे रिपोर्ट कि मानें तो आमिर खान भी गदर 2 को लेकर नाखुश हैं