करीना और आमिर ने सालों बाद लाल सिंह चड्ढा से स्क्रीन शेयर की आमिर को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी मिड डे से हुई बातचीत में करीना ने आमिर और फिल्म के बारे में बात की करीना ने बताया कि फिल्म के फ्लॉप होने पर आमिर ने उनसे माफी मांगी ये देख करीना ने भी उनको मैसेज किया करीना ने कहा कि दोस्ती और रिश्ते बॉक्स ऑफिस की सफलताओं को जज नहीं करते करीना ने बताया कि आमिर लाल सिंह चड्ढा के किरदार को जीने लगे थे ऐसे में फिल्म का फ्लॉप होना आमिर के लिए एक बहुत बड़ा सदमा था करीना के मुताबिक कोविड के बाद लोग कुछ एनर्जेटिक देखना चाहते थे और फिल्म काफी इमोशनल और डार्क थी