14 मार्च को आमिर खान अपना जन्मदिन मनाते हैं
आमिर खान का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान हैं
आमिर खान को जेब खर्च के लिए बीस रुपये मिलते थे
जेब खर्च के रुपये से आमिर खान कॉमिक्स खरीदते थे
स्कूल टाइम में आमिर खान के लड़कों से ज्यादा लड़कियां दोस्त थीं
आमिर 12वीं के बाद पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग लेना चाहते थे लेकिन पिता के मना कर दिया
आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता उनके घर के बगल वाले घर में ही रहती थीं
आमिर की सबसे छोटी बहन फरहत की शादी रीना के भाई राजीव दत्ता से हुई थी
आमिर और रीना की शादी की खबर उनके घरवालों को भी नहीं थीं
रिपोर्ट्स के मुताबिक अफेयर के समय आमिर ने रीना को खून से लव लेटर तक लिखा था