आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी के फंक्शन शुरु हो गए हैं इरा खान अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ शादी करने जा रही हैं कपल की शादी अगले साल की शुरुआत में होने सकती है आमिर की बेटी की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरु हो गए हैं इरा खान और नुपुर शिखरे की 3 नवंबर को केलवन सेरेमनी हुई इस रस्म में घरवालों और दोस्तों को खाने पर इनवाइट किया जाता है घरवाले और रिश्तेदार कपल को गिफ्ट्स देते हैं वहीं, इन फंक्शन के फोटोज में आमिर खान कहीं नजर नहीं आए इरा और नुपुर की सगाई पिछले साल 2022 में नवंबर में हुई थी अब जल्द ही ये कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा