आमिर खान की बेटी आयरा खान की डेस्टिनेशन वेडिंग होने जा रही है



आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी का कार्यक्रम आठ जनवरी से शुरू होना है



शादी के कार्यक्रम उदयपुर तीन दिन तक 8 से 10 जनवरी तक होंगे



आयरा खान व नुपुर शिखर की 3 जनवरी की शाम मुंबई में रजिस्टर्ड शादी हुई



शादी के बाद रात को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में भव्य पार्टी का आयोजन हुआ



इस भव्य पार्टी में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुए



उदयपुर में होने वाले इस रॉयल वेडिंग में 200 से ज्यादा मेहमानों के संभावना है



7 जनवरी को दुल्हा-दुल्हन के परिवार सहित मेहमान पहुंचना शुरू हो जाएंगे



तीन दिन वेडिंग आयोजनों के बाद 10 जनवरी को मेहमान उदयपुर से रवाना होंगे



शादी के कार्यक्रम उदयपुर शहर के पास कोडियात स्थिति ताज अरावली होटल में होने हैं