बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हमेशा चर्चा में रहते हैं
उनकी लाइफ से ऐसे कई किस्से जुड़े हुए है जिसे आज तक कोई नहीं बुला पाया
आज हम आपको उनके फिल्म सेट पर टल्ली होने का किस्सा बता रहे हैं
फिल्म राजा हिंदुस्तानी में आमिर खान करिश्मा कपूर के साथ लीड रोल में थे
फिल्म में उन्हें तेरे इश्क में नाचेंगे के लिए शराब के नशे में धुत होकर गाना कंप्लीट करना था
इस सीन को रियल बनाने के लिए आमिर वोदका की पूरी बोतल पी गए थे
अपने किरदार को परफेक्शन के साथ निभाने के लिए उन्होंने ये किया
इस गाने में आमिर खान ने नशे में धुत होकर खूब डांस किया था
इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था
उनकी ये फिल्म सुपरहिट रही थीं