आयरा खान की शादी में आमिर के परिवार के सभी लोगों को देखा गया शादी में आमिर की दोनों एक्स वाइफ मौजूद थीं जिसको देख कर लोगों ने उनके रिश्तों पर सवाल उठाया द वीक के इंटरव्यू में किरण ने उन्ही रिश्तों के बारे में खुल कर बात की किरण ने बताया कि तलाक के बाद भी वो लोग एक फैमिली की तरह रहते हैं आज भी कईं बार वे लोग साथ मिलकर डिनर करते हैं उन्होंने ये भी बताया कि उन सब के घर भी बिलकुल आस पास हैं किरण आज भी आमिर की एक्स वाइफ और उनकी बहन के साथ घूमती हैं उनके मुताबिक तलाक के बाद ऐसे रिश्तों को नहीं खोना चाहिए किरण और आमिर ने साल 2005 में 28 दिसंबर को शादी की थी