आमिर खान बॉलीवुड के वेज खाने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं
आपको जानकर हैरानी होगी एक्टर पहले नॉन-वेज थे
आमिर खान कई सालों से नॉनवेज छोड़ने की कोशिश कर रहे थें
लेकिन उनके लिए ये काम करना बेहद मुश्किल हो गया था
आमिर ने एक्स वाइफ किरण के कहने पर नॉनवेज छोड़ा था और वेजिटेरियन बन गए
वैसे आमिर खान की उम्र 58 साल के आसपास है
ऐसे में नॉनवेज छोड़कर वो बीमारियों से भी बचने की सोच रहे हैं
साथ ही युवा दिखने की चाहत आमिर में अभी भी है
इसलिए उन्होंने मांसाहारी भोजन से पूरी तरह से मोहभंग कर लिया है
इसके साथ ही एक्टर अपने डायट प्लान का बेहद ख्याल भी रखते हैं