आपने देखी आमिर खान के आलीशान घर की ये तस्वीरें? मुंबई के बांद्रा में आमिर खान का सी फेसिंग दो मंजिला घर है 5000 वर्ग मीटर में फैले इस घर में कई वॉल पेंटिंग्स हैं घर में बड़ा सा बुक शेल्फ है जो आपको कई तरह की किताबों से भरा दिखेगा घर के लिविंग रूम में बड़े साइज की टीवी और L शेप्ड सोफा लगा है ऑलिव ग्रीन सोफा के साथ क्रीम कलर का सेंटर टेबल रखा है बेटी ईरा खान का कमरा व्हाइट थीम पर है जो काफी एलिगेंट लुक देता है ईरा खान के कमरे के साथ वुडेन वॉकिंग क्लॉसेट भी है घर के बाहर एक गार्डन एरिया है जिसके चारों ओर हरियाली है घर के बाकी कमरे की दीवारें व्हाइट थीम पर बेस्ड है