3 जनवरी को आमिर खान की बेटी आयरा खान की अपने बॉयफ्रेंड संग शादी हुई

इससे पहले आयरा और नूपुर ने रजिस्टर्ड कोर्ट मैरिज की

इसके बाद कपल पारंपरिक तरीके से शादी करने उदयपुर पहुंचा

कपल ने ईसाई रिति रिवाज से उदयपुर के लग्जरी होटेल में शादी रचाई

शादी के फंक्शन होटेल में 8-10 जनवरी तक हुए

शादी में आमिर सहित कई वीआईपी हस्तियों ने शादी में शिरकत की

आमिर अपनी बेटी की शादी के बाद उदयपुर से रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे

शादी के लगभग सभी फंक्शन्स खत्म हो चुके हैं

13 जनवरी को मुंबई में आयरा और नूपुर का रिसेप्शन रखा गया है