24 सितंबर को राघव की दुल्हन बनने जा रही हैं परिणीति चोपड़ा

चलिए जानते हैं क्या खासियत है राघव की परी में

राघव की परी 12वीं की टॉपर रह चुकीं हैं

जिसके लिए इन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया था

परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से फाइनेंस बिजनेस और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की है

एक्ट्रेस बनने से पहले परी बैंकर थी

एक्ट्रेस ने 2009 में भारत आकर सीधा यशराज बैनर के साथ काम करना शुरु किया था

परिणीति एक समय पर रानी मुखर्जी की पीए का काम कर चुकी हैं

राघव की होने वाली दुल्हनिया शास्त्रीय गायिका भी हैं

परी ने बॉलीवुड के दो गाने माना के हम यार नहीं और तेरी मिट्टी को आवाज दी है

हवाई जहाज की लैंडिंग के दौरान परी बहुत डरती हैं