बच्चन परिवार की बेटी आराध्या अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं आरध्या बच्चन शुरु से ही काफी टैलेंटेड हैं आराध्या मुंबई के धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं इस स्कूल में कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के बच्चे भी पढ़ते हैं इस स्कूल में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की एजुकेशन दी जाती है एजुकेशन के साथ ही इस स्कूल की फीस भी काफी हाई क्लास है LKG से क्लास 7th की स्कूल फीस 1 लाख 70 हजार रुपये है वहीं, क्लास 8th से 12th तक की फीस 4 से 12 लाख रुपये के बीच है बच्चन फैमिली में अराध्या का काफी ख्याल रखा जाता है वहीं, अपनी लाडली की स्कूल फीस अराध्या के माता-पिता ही भरते हैं