सेट पर जब रेखा ने मारा था थप्पड़, घंटो रोती रही थीं ये एक्ट्रेस नाम से न सही लेकिन चेहरे से जरूर आप इन्हें पहचान लेंगे हम बात कर रहे हैं आरती छाबड़िया की, जिन्होंने कुछ गिनी-चुनी फिल्मों में काम किया है एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फिल्म लज्जा से जुड़ा एक चौंकाने वाला किस्सा सुनाया था आरती के मुताबिक, एक्ट्रेस रेखा ने एक बार उन्हें फिल्म के सेट पर थप्पड़ मारा था ये उनकी पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने कैमियो रोल किया था और थप्पड़ भी फिल्म के सीन का हिस्सा था उन्होंने बताया कि इस थप्पड़ के बाद उनका रोना बंद ही नहीं हो रहा था बता दें कि, आरती ने साल 2002 में फिल्म ‘तुमसे अच्छा कौन है’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था बॉलीवुड के अलावा आरती ने कन्नड़, तमिल और तेलुगू भाषा की भी कई फिल्मों में काम किया है वहीं अब काफी समय से आरती फिल्मों से दूर हैं