बॉबी देओल आजकल अपनी वेब सीरीज आश्रम 2 के लिए चर्चा में है हाल ही में एक इंटरव्यू भी बॉबी का वायरल हो रहा है बॉबी ने इंटरव्यू में धर्मेंद्र और अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की बॉबी ने बताया कि 18 साल की उम्र में उनके अंदर पिता के लिए नफरत आ गयी थी धर्मेंद्र के बिजी शेडूल के चलते बॉबी उनसे क्लोज नहीं थे धर्मेंद्र अक्सर बॉबी को पूरे दिन डिस्को क्लब में घूमने से मना करते थे लेकिन बॉबी अपनी लाइफ अपने ढंग से जीना चाहते थे ऐसे में पिता की सलाह उन्हें रोक टोक लगने लगी थी लेकिन बाद में उनको उनकी गलती समझ आयी और धीरे धीरे बॉबी का उनके पिता के साथ रिश्ता सुधर गया