19 साल के तजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक को कौन नहीं जानता बिग बॉस 16 के सबसे दुलारे कंटेस्टेंट की बात हो तो ये हैं अब्दू रोजिक बिग बॉस 16 से मशहूर हुए अब्दू असल जिंदगी में बेहद रईस हैं अब्दू ने अपने लंदन वाले घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है आइए छोटा भाई जान के आलिशान घर की एक झलक देखते हैं छोटे भाई जान जिम के शौकीन हैं इसलिए उनके घर में पर्सनल जिम भी बनाया गया है अब्दू के घर का डाइनिंग एरिया काफी ज्यादा क्लासी है लग्ज़री बेडरुम में रहते हैं छोटे भाईजान बेहर खूबसूरत है अब्दू का ड्राइंग रूम देखिये अब्दू का आलीशान घर सिंगर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैंस को दिखाया घर