YRKKH में अभीर-अभियमन्यु की मौत का ट्विस्ट आने वाला है प्रोमो में दिखाया है कि अक्षरा शादी के जोड़े में तैयार बैठी होंगी पंडित जी के सामने बैठी अक्षरा बेसब्री से दोनों का इंतजार करती नजर आएंगी वही अभीर-अभिमन्यु भी मंगलसूत्र हाथ में ले गाडी की तरफ झूमते हुए आएंगे और रस्ते में आते आते उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जायेगा इसके बाद अक्षरा के हाथ से सिन्दूर और फोटो गिर कर टूट जायेंगे एक्सीडेंट के साथ अभीर-अभिमन्यु की शो से एग्जिट होगी दोनों की मौत के बाद अक्षरा एक बेटी को भी जन्म देंगी और उसके बाद अक्षरा यानी प्रणाली की भी शो से एग्जिट होगी जिस सबके बाद शो में फिर एक बार नया पड़ाव शुरू होगा