अभिषेक मल्हान यूट्यूब का जाना माना नाम हैं वे अपनी यूट्यूब वीडियोज और म्यूजिक वीडियोज से मोटी कमाई कर रहे हैं अभिषेक मल्हान बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आ चुके हैं हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपना नया घर फैंस को दिखा रहे हैं अभिषेक मल्हान ने अपने परिवार के लिए आलिशान घर बनवाया है अभिषेक का घर 500 गज में बना हुआ है जो किसी महल से कम नहीं है इसमें अभिषेक ने इन हाउस थियेटर बनवाया है उनके नए घर में जिम से लेकर स्वीमिंग पूल स्टीम हाउस और काफी कुछ मौजूद है अभिषेक का नया घर ब्लैक थीम पर बेस्ड है अभिषेक ने ये सब सिर्फ 26 साल की उम्र में किया है