कुंडली भाग्य में बतौर लीड जल्द ही नजर आने वालें हैं अबरार काजी इससे पहले अबरार अपने किरदार रुद्राक्ष के लिए मशहूर थे एक्टर सीरियल ये हैं चाहते में नजर आ चुके हैं अरबरार ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया मैं ये हैं चाहतें के रोल के लिए , घंटों मेहनत करता था एक्टर ने कहा शूट भी घंटों चलता था ,पर इस किरदार की वजह से मैं बहुत ट्रोल हुआ हूं अबरार ने बताया मैं ट्रोलिंग देखकर परेशान रहने लगा था एक्टर कहते हैं कि मैं सिर्फ एक किरदार निभा रहा था अबरार कहते हैं मैं रियल लाइफ में रुद्राक्ष जैसा बिल्कुल नहीं हूं आगे एक्टर ने बताया कि उनका दो एक्ट्रेस संग नाम भी जुड़ा था, लेकिन मैंने किसी को डेट नहीं किया अबरार ने कहा पहले मुझे पहले इन इन बातों का फर्क पड़ता था