AC खरीदने के दौरान बिजली के बिल का ख्याल जरूर आता है एसी के बिल के डर से लोग इसको खरीदने से दूर भागते हैं एसी का बिजली खर्च इन बातों पर डिपेंड करता है जैसे कमरा कितना बड़ा है, कमरे में कितने लोग हैं... कमरा किस फ्लोर पर है, कौन सा एसी है और एसी कितने टन का है एसी कितना पुराना है इन चीजों पर डिपेंड करता है 1 घंटे के हिसाब से 5 स्टार एसी में कम बिजली खपत होती है जबकि 3 स्टार एसी में बिजली की खपत ज्यादा होती है 1.5 टन के 5 स्टार के एसी को 1 घंटे चलाया जाने पर 1.5 यूनिट बिजली खर्च होती है अब आप अपने प्रदेश के बिजली के रेट के हिसाब से अंदाजा लगा सकते हैं