एक्टर देव आनंद बॉलीवुड के काफी चहेते स्टार थे

सुरैया के साथ रिश्ता टूटने के बाद एक्टर पूरी तरह से टूट चुके थे

लेकिन इसके बाद देव आनंद की लाइफ में एक्ट्रेस कल्पना एंट्री हुई

एक्टर का कल्पना कार्तिक के साथ अफेयर शुरु हो गया

उनके साथ देव आनंद ने कई फिल्मों में काम किया

बाद में एक्टर ने कल्पना के साथ शादी करने का फैसला किया

अपनी एक फिल्म टैक्सी ड्राइवर की शूटिंग के दौरान दोनों ने शादी कर ली

दोनों की ये शादी फिल्म की शूटिंग के बीच ब्रेक के दौरान हुई थी

उनकी शादी का ये किस्सा काफी फेमस रहा

शादी के बाद कल्पना कार्तिक फिल्मों से दूर हो गई