अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की फिल्म में सेक्स एजुकेशन से जुड़ी कई जानकारियां दी गई हैं फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद कुछ विवादित सीन्स को फिल्म से हटा दिया गया था इसे लेकर फिल्म में पुजारी का रोल निभाने वाले एक्टर गोविंद नामदेव ने नाराजगी जाहिर की है उन्होंने कहा कि खूब कैचियां चली हैं, हमें यहीं डर था कि फिल्म के साथ कुछ गलत ना हो ऐसा करके बहुत सारे डॉयलॉग्स कई सीन्स और काफी रिएक्शन सब कटते चले गए हमारे लिए बस इतना काफी है कि दर्शकों को फिल्म पसंद आए मैं स्क्रीन पर जितना भी दिखा मेरे लिए उतना काफी है बता दें 2012 में आई ओएमजी में भी गोविंद ने पुजारी का रोल निभाया था