साउथ सिनेमा के सुपरस्टार की जब भी गिनती होती है, तो उसमें महेश बाबू का नाम जरूर आता है. उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं.

Image Source: Instagram

वैसे तो महेश बाबू की उम्र 47 साल है, मगर वह अपने लुक्स और फिटनेस से किसी भी यंगस्टर को टक्कर दे सकते हैं. आइए उनकी डाइट के बारे में जानते हैं.

Image Source: Instagram

महेश बाबू अपनी बॉडी को फिट और टॉन्ड रखने के लिए रोजाना वर्कआउट करते हैं.

Image Source: Instagram

खुद को फिट रखने के गुण सीखने के लिए उन्होंने क्रिस गेथिन को अपना ट्रेनर रखा हुआ है. क्रिस ग्रेथिन की पहचान एक सेलेब्रिटी ट्रेनर के तौर पर होती है.

Image Source: Instagram

महेश बाबू जिम में पहुंचने पर कुछ करें या न करें, मगर स्ट्रेचिंग करना कभी नहीं भूलते हैं. स्ट्रेचिंग के जरिए ही वह आसानी से फिल्मी स्क्रीन पर एक्शन सीन कर पाते हैं.

Image Source: Instagram

अगर महेश बाबू की डाइट की बात करें, तो इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और हेल्दी फैट होता है. वह दिन में 5 बार खाना खाने पर यकीन रखते हैं.

Image Source: Instagram

खुद को यंग रखने के लिए वह अपनी बॉडी में कोलेजन का लेवल भी बनाए रखते हैं. नाश्ते में वह फ्रूट, ड्राइफ्रूट्स, ओट्स और अंडे खाते हैं.

Image Source: Instagram

महेश बाबू का लंच अच्छा खासा होता है. इस दौरान वह आमतौर पर मछली, चिकन, ब्राउन राइस के साथ चपाती का लुत्फ उठाते हैं.

Image Source: Instagram

डिनर की बात करें, तो वह व्हीट ब्रेड के साथ अंडा या चिकन जरूर खाते हैं. हालांकि, वह इस बात का ख्याल रखते हैं कि रात का खाना हल्का हो.

Image Source: Instagram

दिन में वर्कआउट और इतना सारा खाना खाने के बाद वह कम से कम सात से आठ घंटे की नींद जरूर लेते हैं. इसके अलावा, वह सोने से पहले प्रोटीन भी लेते हैं.