शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा जल्द पर्दे पर नजर आने वाले हैं राज साल 2021 में अश्लील फिल्मों को बनाने के आरोप में जेल गए थे करीब 3 महीने तक शिल्पा के पति जेल में रहे थे जेल से बाहर आने के बाद राज हमेशा अपना चेहरा मास्क से छुपाकर चलते थे अब राज अपनी बायोपिक यूटी69 लेकर आ रहे हैं, जिसका ट्रेलर 18 अक्टूबर को रिलीज हुआ था ऐसे में राज अपनी फिल्म का खूब प्रमोशन कर रहे हैं और अपनी लाइफ के कुछ किस्सों का खुलासा भी करते नजर आ रहे हैं प्रमोशन के दौरान राज ने बताया कि पत्नी शिल्पा शेट्टी ने उनका बहुत सपोर्ट किया है राज ने कहा एक वक्त तो ऐसा भी आया था, जब वो सब कुछ खत्म करना चाहते थे राज ने उन दिनों को याद किया जब वह जेल के अंदर दर्द में थे उन्होंने बताया कि, जेल में हफ्ते में सिर्फ एक कॉल की इजाजत थी राज ने कहा शिल्पा ने मुझे समझाया था कि ये एक पल है जो बीत जाएगा हमें हर फैसला बहुत सोच समझकर लेना होगा