टीवी सीरियल अनुपमा में अनु के जेठ के रोल में नजर आ रहे रोहित बख्शी काफी समय से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं

अनुपमा में अंकुश कपाड़िया का किरदार निभाने वाले एक्टर का रियल नाम रोहित बख्शी है

दिल्ली में 4 अक्टूबर 1978 को रोहित बख्शी का जन्म हुआ था

रोहित बख्शी दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हुए हैं

एक्टर रोहित बख्शी ने साल 2000 में टीवी सीरियल चूड़ियां से अपने एक्टिंग करियर शुरू किया था

टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में भी उन्होंने काम किया था

साल 2013 में फिल्म देहरादून डायरी से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया

रोहित बख्शी एक्टिंग के साथ मॉडलिंग भी करते हैं

मशहूर टीवी सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं में उन्होंने राहुल का किरदार निभाया था

फिलहाल रोहित बख्शी टीवी सीरियल अनुपमा में काम कर रहे हैं