65 की उम्र में भी बरकरार है सनी देओल की फिटनेस
फिट रहने के लिए सनी देओल रेगुलर वर्कआउट करते हैं
सनी देओल ज्यादातर घर में बना खाना पसंद करते हैं
खाने में वो रोटी, दाल, चावल सब्जी के अलावा स्प्रॉउट्स बहुत खाते हैं
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी डाइट में दूध-दही और हरी सब्जियां जरूर होती हैं
उनके हेल्दी रहने का एक राज ये है कि वो शराब और सिगरेट से दूर रहते हैं
वर्कआउट के साथ ही, वो रोज आउटडोर गेम्स खेलने की कोशिश करते हैं
एक इंटरव्यू में सनी ने बताया था कि उन्हें मेथी के परांठे काफी पसंद है
इसके अलावा खाने-पीने में वह समय का खास ख्याल रखते हैं
एक्टर के मुताबिक, शायद यही उनके फिटनेस का राज है