बचपन में पिता के कार्बन कॉपी थे टाइगर श्रॉफ



टाइगर श्रॉफ का आज की डेट में बॉलीवुड में बड़ फैन बेस है



आज यानी 2 मार्च को टाइगर के बर्थडे पर उनकी बचपन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं



उनके बचपन की झलकियों को देख आपका दिल पिघल जाएगा



टाइगर अपने बचपन के फोटो में काफी क्यूट दिख रहे हैं



टाइगर के बचपन की तस्वीरों में उनके पिता जैकी की झलक साफ देखने मिलती है



इस तस्वीर में टाइगर अपने पिता की गोद में नजर आ रहे हैं



टाइगर अपनी मां आयशा श्रॉफ के भी काफी क्लोज हैं



इस तस्वीर में पूरी फैमिली एक साथ हंसती खेलती नजर आ रही है



जैकी श्रॉफ की तरह आज टाइगर भी अपने एक्शन से बॉलीवुड में अपनी धमक बना चुके हैं