ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रही हैं ऐसे में आइये जानते हैं अभिनेत्री की कुछ फिल्मों के बारे में 1999 में आयी फिल्म ''हम दिल दे चुके सनम'' से ही ऐश्वर्या को पहचान मिली थी सलमान खान के साथ उनकी केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया देवदास में भारी ईयरिंग्स की वजह से उनके कानों से खून निकल आता था वहीं इस फिल्म ने साल 2003 में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्मफ़ेयर अवॉर्ड जिताया था फिल्म जोधा अकबर में ऐश्वर्या का तलवार चलाने का अंदाज या ऋतिक के साथ उनकी केमिस्ट्री सब परफेक्ट था जज्बा, इसमें वो एक वकील और मां के किरदार में नजर आईं थीं 2016 में आयी फिल्म सरबजीत , सरबजीत और उनकी बहन की इंसाफ की लड़ाई शायद ही कभी कोई भुल पाएगा ऐसे में ऐश्वर्या ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से भाई के लिए बहन की भावनाओं को बड़े पर्दे पर उतारा था ऐश्वर्या और ऋतिक रोशन ‘धूम 2’ में जब पहली बार आमने-सामने आए तो हर कोई देखता ही रह गया वहीं ये फिल्म साल 2006 की हिट फिल्म बनी