करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 में कई सितारे शिरकत कर रहे हैं हाल ही में उनके इस शो में एक्ट्रेसेस अनन्या पांडे और सारा अली खान दिखाई दीं इसी शो में अनन्या ने अपनी शादी को लेकर बात की साथ ही उन्होंने आदित्य रॉय कपूर से अपने रिलेशन को लेकर भी खुलासा किया एक सेगमेंट में करण ने कहा कि आदित्य की शादी के बाद उनका सरनेम ARAP होगा लेकिन उनकी बातों को करेक्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कहा उनका सरनेम PARK यानि अनन्या पांडे आदित्य रॉय कपूर होगा अनन्या ने ये भी कहा कि वो अनन्या रॉय कपूर फील करती हैं रैपिड फायर राउंड में भी एक्ट्रेस ने कबूला कि वो पोजेसिव गर्लफ्रेंड हैं सारा अली खान ने भी अनन्या को टीज करने का मौका नहीं छोड़ा