अपने प्यार के लिए जब आयशा टाकिया ने बॉलीवुड से बना ली थी दूरी



आयशा ने कुछ ही फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है



अपनी मासूमियत से आयशा हर फिल्म में दर्शकों का दिल जीत लेती थीं



टार्जन, वांटेड जैसी कई फिल्मों में काम कर वो टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में आ गई थीं



इसके बाद उनकी जिंदगी में आए पॉलिटिकल लीडर अबू आजमी के बेटे फरहान



चार साल डेटिंग के बाद आयशा और फरहान ने 2009 में शादी कर ली



शादी के बाद आयशा ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल कर लिया था



यही नहीं आयशा ने अपने चमकते करियर को भी बीच में छोड़ दिया



आज यानी 3 मार्च को आयशा और फरहान की शादी को 14 साल हो गए हैं



कपल का एक क्यूट सा बेटा भी है