एक्ट्रेस दलजीत कौर ने मार्च में बिजनेसमैन निखिल पटेल संग सात फेरे लिए थे शादी के बाद वह अपने पति और बच्चों संग अफ्रीका में रह रही हैं चलिए जानते हैं सौतेली बेटी संग दिलजीत का रिश्ता कैसा है? एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि बेटी अरियाना के साथ उनका बॉन्ड काफी अच्छा है वो एक टीनएजर हैं और हर टीनएजर के साथ मजेदार बॉन्ड होता है उनकी बेटी उन्हें वह उन्हें D मम कहकर पुकारती हैं एक्ट्रेस ने बताया कि टचवुड हम दोनों किसी भी बारे में बात कर सकते हैं, गप्पे मार सकते हैं अपने बेटे से भी वह बेहद प्यार करती हैं सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती है आए दिन वह अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं