गौहर खान इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं

गौहर खान इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं

Image Source: Instagram

हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया



इस दौरान वह प्रेग्नेंसी में स्टाइल स्टेटमेंट देती नजर आईं



फैंस को गौहर खान का ये विंटर स्टाइलिश लुक बेहद पसंद आ रहा हैं



एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो उन्होंने लॉन्ग चेक्स व्हाइट जैकेट कैरी किया हुआ है



साथ ही व्हाइट शूज के साथ एक हैंड बैग भी लुक को कम्पलीट करने के लिए कैरी किया है



गौहर खान ने अपने लुक से बेबी बंप छुपाया है



उन्होंने व्हाइट शोर्ट कुर्ते के उपर ब्लैक स्वेट शर्ट और ब्लैक जीन्स कैरी की है



हेयरस्टाइल की बात करें तो गौहर खान ने एक सिंपल पोनी बना रखी है



प्रेग्नेंसी में एक्ट्रेस के इस लुक से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं