थाई स्लिट ड्रेस में हंसिका मोटवानी का दिखा बोल्ड अंदाज खुली जुल्फों और सटल मेकअप से मिला परफेक्ट लुक यहां देखें वीडियो फैंस को लुभाना अच्छे से जानती हैं हंसिका मोटवानी शिमरी गाउन में हंसिका को देखकर फैंस के उड़े होश हंसिका मोटवानी ने ग्लैमरस लुक से बनाया फैंस को दीवाना हंसिका ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'शाका लाका बूम बूम' से की बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हंसिका फिल्म कोई मिल गया में भी कर चुकी हैं काम बतौर एक्ट्रेस हंसिका ने अल्लू अर्जुन के अपोजिट तमिल फिल्म देसामुदुरु से किया डेब्यू हंसिका ने हिमेश रेशमिया के साथ फिल्म 'आप का सुरूर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया हवा, हम कौन है, मनी है तो हनी है, बिल्ला, मस्का, पॉवर जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं हंसिका