शो ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं हाल ही में हिना ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कीं हिना ने प्रिंटेड रेड शर्ट ड्रेस को ब्राउन ब्लेजर के साथ स्टाइल किया है ड्रेस के साथ गोल्ड ईयररिंग्स और चेन भी कैरी की है हिना ने न्यूड टोन मेकअप किया है, फेस पर विंग्ड आईलाइनर सूट कर रहा है हिना ने साइड पार्टिशन करते हुए बालों में सॉफ्ट कर्ल्स किए हैं फोटोशूट के दौरान हिना खान ने कातिलाना पोज दिए हिना खान इन दिनों फैंस के लिए विंटर फैशन गोल्स सेट कर रही हैं हिना खान के विंटर लुक्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना खान जल्द ही मर्डर मिस्ट्री षड़यंत्र में नजर आएंगी