बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज गुरुवार को अयोध्या पहुंची जहां उन्होंने भगवान रामलला के दर्शन किए और पूजन की इस दौरान मंदिर के पुजारी ने उन्हें पीले रंग की चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया कंगना ने पूरे विधि विधान के साथ भगवान के दर्शन और पूजन किए इसके बाद उन्होंने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के कामकाज को भी देखा कंगना ने राम मंदिर के वीआईपी गेट नंबर 11 से राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश किया इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किए गए थे कंगना रनौत ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के कामकाज को भी देखा आइए आपको बताते हैं, कंगना ने पत्रकारों से बात करते हुए क्या कहा उन्होंने कहा कि, हमारा सौभाग्य है कि हम अपनी आंखों के सामने इस मंदिर को बनता हुआ देख रहे हैं इस मंदिर के लिए हिन्दुओं ने सदियों तक संघर्ष किया है.