मीना कुमारी बॉलीवुड में ट्रेजेडी क्वीन के नाम से मशहूर थीं

मीना ने छोटी-सी उम्र में ही अपनी जिंदगी में कई बड़े दुख झेले हैं

मीना ने 4 साल की छोटी उम्र से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था

मीना ने ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि खूबसूरती से बड़ी ऊंचाइयों को छुआ

हालांकि मीना अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं

मीना ने 18 साल की उम्र में दो शादी कर चुके फिल्ममेकर कमाल अमरोही से निकाह कर लिया था

हालांकि शादी के बाद भी मीना की जिंदगी बिल्कुल भी आसान नहीं रही

एक समय तो ऐसा था, जब गुस्से में एक्ट्रेस को पति कमाल ने तलाक दे दिया था

इसके बाद कमाल को अपनी गलती का एहसास हुआ और वो मीना के पास वापस लौट आए

हालांकि मुस्लिम धर्म में तलाक के बाद पुराने शौहर के पास वापस जाने के लिए हलाला से होकर गुजरना पड़ता है

ऐसे में मीना को भी हलाला के दर्द से गुजरना पड़ा था