गुम है किसी के प्यार में सीरियल में नंदिनी तिवारी भी शामिल होने जा रही हैं

इस सीरियल की स्टार कास्ट में बड़ा बदलाव आया है

गुम है.... में लीड रोल के लिए शक्ति अरोड़ा को लिया गया है, जो कि ईशान के किरदार में नजर आएंगे

वहीं, नंदिनी तिवारी ईशान की बहन दुर्गा की भूमिका में सीरियल में दिखाई देंगीं

नंदिनी तिवारी इससे पहले बालवीर रिटर्न्स और तेनाली राम जैसे शो में काम कर चुकी हैं

नंदिनी से पहले दुर्गा के किरदार के लिए वंदना सिंह को लिया गया था

लेकिन अब नंदिनी तिवारी ने इस शो के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है

इस सीरियल की कहानी को 20 साल आगे बढ़ा दिया गया है

नंदिनी तिवारी ने इस सूीरियल में काम करने को लेकर काफी खुशी जताई है

नंदिनी ने बताया है कि दुर्गा का कैरेक्टर स्टाइलिश और स्मार्ट है