रश्मिका मंदाना की फेवरेट IPL टीम RCB है और एक्ट्रेस के फेवरेट क्रिकेटर विराट हैं एक इंटरव्यू के दौरान रश्मिका मंदाना ने आरसीबी को फेवरेट टीम बताया रश्मिका ने बताया कि विराट कोहली उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं रश्मिका ने कहा कि विराट सर लाजवाब हैं रश्मिका ने कहा कि इस साल कप हमारा है इस साल IPL ओपनिंग में रश्मिका ने परफॉर्म किया था रश्मिका की मौजूदगी के बाद फैंस काफी खुश नजर आए रश्मिका के साथ साथ तमन्ना भाटिया और अरिजीत सिंह ने भी परफॉर्म भी किया था रश्मिका इस मौके पर काफी ग्लैमरस नजर आई थीं रश्मिका ने इंवेट में ब्लू और गोल्डन कलर का आउटफिट पहना था