फेमस कपल्स रोशेल राव और कीथ सिकेरा जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं शादी के 5 सालों के बाद उनके घर में खुशियां आने वाली हैं हाल ही में एक्ट्रेस की पति संग मैटेरनिटी शूट की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें रोशेल एमराल्ड ग्रीन ड्रेस में नजर आई तस्वीरों में पति कीथ शर्टलेस अपनी प्रेग्नेंट वाइफ संग खूबसूरत पोज दे रहे हैं बोल्ड मेकअप और खुले बालों में एक्ट्रेस ने सभी का दिल जीत लिया इस कपल ने कैमरे में काफी सिजलिंग पोज भी दिए फोटोशूट के दौरान रोशेल का बेबी बंप भी दिखाई दे रहा है इससे पहले भी एक्ट्रेस ने पति संग बेबी बंप की तस्वीरें शेयर की थी आपको बता दें कि साल 2018 में रोशेल और कीथ ने शादी की थी