सना खान ने गुप- चुप शादी कर ली थी इस्लामिक स्कॉलर अनस सईद से सना खान ने नवंबर में शादी की थी मगर क्या आपको पता हैं सना की शादी का बजट बेहद ही कम था सना अपनी शादी में फिजूलखर्च नहीं करना चाहती थीं वो कहती हैं मुझे लोगों को बताना था कि कम पैसे में भी शादी हो सकती है शादी का बजट बताते हुए सना खान ने कहा- हमारा निकाह, वलीमा मेरी मेहंदी सब कुछ साढ़े 3 लाख में हो गया था सना ने ही अपनी शादी का सारा काम देखा ऑनलाइन सामान मंगाकर घर का डेकोरेशन भी खुद ही किया मेहंदी की तैयारी भी खुद की सना खान अब मॅां बन चुकी हैं सना खान बॅालीवुड इंडस्ट्री से भी दूरी बना चुकी हैं