बॉलीवुड की सुपरक्वीन श्रीदेवी आज सभी के दिलों में राज कर रही हैं एक्ट्रेस को इंडस्ट्री की लेडी अमिताभ बच्चन भी कहा जाता है श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग का परचम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लहराया है अपने दम पर उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी साल 1989 में श्रीदेवी फिल्म चालबाज में नजर आई थी इस फिल्म का एक गाना एक्ट्रेस ने 103 डिग्री बुखार में भी शूट किया था जबकि ये गाना बारिश में शूट किया गया था ये गाना था- ना जाने कहां से आई है उनका ये गाना बॉक्स ऑफिस पर जमकर हिट हुआ