श्वेता तिवारी ने तलाक को लेकर कहा था कि पति के साथ उनकी जिंदगी नर्क हो गई थी श्वेता की जिन्दगी का एक काला चैप्टर एक्टर राजा चौधरी से जुड़ा है राजा चौधरी से श्वेता तिवारी की एक बेटी है जिसका नाम पलक है राजा से शादी के बाद श्वेता की जिन्दगी के बुरे दिन शुरू हो गए श्वेता ने राजा पर शराब पीकर उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया श्वेता ने राजा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई बाद में श्वेता का पति के साथ तलाक हो गया श्वेता ने बताया कि राजा छोटी सी पलक को भी बहुत मारते थे हालांकि राजा ने इन आरोपों से इनकार किया था राजा ने पलक की कस्टडी भी मांगी थी, लेकिन कस्टडी श्वेता को मिली थी