साथ निभाना साथिया 2 और कृष्णादासी से मशहूर हुईं एक्ट्रेस स्नेहा जैन ने अपना दुख बयां किया है अपने शो जन्म-जन्म का साथ के बंद होने को लेकर एक्ट्रेस काफी परेशान हैं बता दें कि दंगल पर आने वाला सीरियल जन्म-जन्म का साथ अचानक ही बंद हो गया है एक्ट्रेस ने सीरियल में काम ढूंढना काफी ज्यादा मुश्किल वाला काम बताया एक्ट्रेस ने कहा कि आज के समय में कई प्रोडक्शन हाउस और कलाकार हैं इसी वजह से सही काम और मौका मिलना काफी मुश्किल हो जाता है एक्ट्रेस ने कहा कि सही प्रोजेक्ट को चूज कर पाना भी काफी डिफिकल्ट है एक्ट्रेस ने बताया कि कुछ शो के कैरेक्टर किसी एक्टर की पूरी लाइफ बना देते हैं साथ ही कुछ सीरियल दो से तीन महीनों में ही बंद हो जाते हैं एक्ट्रेस ने कहा कि पार्टीज मे जाकर मेलजोल बढ़ाकर काम लेना मेरे नजरिए से गलत है एक्ट्रेस अपने काम के दम पर पहचान बनाने में ज्यादा विश्वास रखती हैं