सोनाली सहगल को प्यार का पंचनामा मूवी से पहचान मिली थी एक्ट्रेस सोनाली ने हाल ही में शादी कर ली है उनकी शादी की एंट्री का वीडियो भी सामने आया है जिसमें सोनाली कुत्ते के संग एंट्री करते दिख रही है उन्होंने 8 जून की शाम को वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया था जिसमें एक्ट्रेस एक बार फिर डॉग्स संग पोज देते नजर आई एक्ट्रेस का ये क्यूट मोमेंट वायरल हो गया है लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल्स करना शुरू कर दिया है एक यूजर ने कमेंट किया, कुत्ते के साथ लहंगे में ऐसे कौन पोज देता है भाई दूसरे ने लिखा, जबरदस्ती का शो ऑफ है पति का अता- पता नहीं है बेचारे डॉग्स कम्फर्टेबल नहीं हो रहे एक्ट्रेस के पति आशीष सजनानी एक बिजनेसमैन हैं